दशमत के घर पहुंचते ही उसे देखने वालों की भीड़ लग गई। लोग उसकी एक झलक पाने को आतुर थे। पत्नी तो उसे देखते ही फूट-फूट कर रोने लगी।
मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाब कांड का पीड़ित तीन दिन बाद शुक्रवार को अपने घर पहुंचा। सरकारी गाड़ी से जब वह अपने कच्चे घर के सामने उतरा तो देखने वालों की भीड़ लग गई। वीडियो में दबे-कुचले नजर आने वाले दशमत की तीन दिन में रंगत ही बदल गई।
तीन दिन बाद पहुंचा घर
चार जुलाई को पेशाब कांड का वीडियो सामने आने के बाद से ही दशमत अपने घर नहीं पहुंचा था। शुक्रवार सुबह पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वह सरकारी गाड़ी में अपने घर पहुंचा।
बदल गई रंगत
वीडियो में दबे-पीड़ित से दिखने वाले दशमत की रंगत इन तीन दिनों में पूरी तरह बदल गई। शुक्रवार को वह जब घर पहुंचा तो नए कपड़े पहने हुआ था। रंगे हुए बाल करीने से संवरे हुए थे। वह किसी सेलिब्रिटी की तरह गाड़ी से उतरा और सीधे परिवार से मिलने गया।
फूट-फूटकर रोने लगी पत्नी
दशमत की पत्नी ने जैसे ही उसे देखा तो फूट-फूट कर रोने लगी। पत्नी ने दशमत के पैर छुए और फिर गले लग गई। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
वायरल वीडियो से आया सुर्खियों में
चार जुलाई को एक वीडियो सामने आया था जिसमें प्रवेश शुक्ला नाम का एक युवक शराब के नशे में दशमत के ऊपर पेशाब करता हुआ दिखा था। वीडियो वायरल होते ही प्रदेश की सियासत में हंगामा मच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रासुका लगाकर जेल भेज दिया। इसी दौरान प्रवेश शुक्ला का घर भी बुलडोजर से तोड़ दिया गया।
सीएम से हुई मुलाकात
वीडियो पर मचे हंगामे के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशमत से मुलाकात की। सीएम हाउस में मुलाकात के दौरान उन्होंने दशमत के पैर धोए और अपने साथ भोजन कराया। शिवराज ने घटना के लिए उससे माफी भी मांगी।