Indira Gandhi International Airport Viral Video: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से सीआईएसएफ ने विदेशी करेंसी बरामद की है। इस विदेशी करेंसी की भारतीय रुपयों में करीब 44 लाख रुपये है। पूरे मामले की जांच कस्टम विभाग को सौंप दी गई है। यात्री से पूछताछ की जा रही है।
नवीन निश्चल, नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने 44 लाख की विदेशी करेंसी बरामद की है। लगेज के अंदर फॉल्स लेयर के जरिए इस करेंसी को छुपाकर ले जाने की कोशिश की जा रही थी। CISF के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जब एक यात्री आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 डिपार्चर गेट पर पहुंचा, तो चेकिंग एरिया में उसके हैंडबैग में डाउटफुल इमेज एक्स रे मशीन में नजर आई।
इसके बाद वहां पर मौजूद सीआईएसएफ की टीम ने उस यात्री की अलग से जांच करनी शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक मशीन से जब अलग से जांच की और मौके पर कस्टम की टीम को भी बुला लिया गया। जब लगेज की बारीकी से जांच की गई तो उसमें से 53,200 यूएस डॉलर के अलावा दूसरी कंट्री की भी करेंसी बरामद हुई। इसकी कीमत भारतीय रुपयों में 44 लाख रुपये बताई जा रही है।
सीआईएसएफ अफसर के अनुसार, बरामद किए गए विदेशी करेंसी के बारे में हवाई यात्री ने कोई भी वैलिड डॉक्युमेंट नहीं दिखाया और ना ही जांच में कोई सही जानकारी दी। ऐसे में हवाई यात्री को डिटेन किया गया और विदेशी करेंसी को जब्त करके कस्टम अफसर के हवाले कर दिया गया। अब आगे की पूरी छानबीन और जांच कस्टम की टीम करेगी। जिससे पूरे मामले का पता चल जाएगा कि ये विदेशी करेंसी कहां से लाई गई थी।