NCT vs EVE Dream11 Prediction: निसोसिया टाइगर्स और एवरेस्ट के बीच आज मुकाबला होने वाला है. इस मैच से पहले हम आपको ड्रीम11 प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट की जानकारी देंगे, तो चलिए जानते हैं.
NCT vs EVE Dream11 Prediction: निसोसिया टाइगर्स और एवरेस्ट के बीच आज यानी 10 अप्रैल को मुकाबला होन वाला है. ये FanCode ECS Cyprus T10 का तीसरा मुकाबला होने वाला है. जानकारी के लिए बता दें दोनों टीमें शाम 3 बडे भिड़ेंगी. ये पहली बार है कि निकोसिया टाइगर्स और एवरेस्ट के बीच मुकाबला होगा. ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में आज हम आपको एनसीटी बनाम ईवीई ड्रीम11 टीम (NCT vs EVE Dream11) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
निसोसिया टाइगर्स बनाम एवरेस्ट ड्रीम11 प्रिडिक्शन (NCT vs EVE Dream11 Prediction)
कप्तान- जीवन लसमल (Jeevan Lasmal) और बिमस रानाभात (Bimal Ranabhat)
उपकप्तान- साहिल अखतर (Sahil Akhtar) और इफ्तेखार जमान (Iftekhar Jaman)
कीपर- जीशान महमूद (Zeeshan Mehamood)
बैट्संमैन- इफ्तेखार जमान (Iftekhar Jaman), बिमल रानाभात (Bimal Ranabhat), जीवन लसमल (Jeevan Lasmal)
ऑलराउंडर- रशीदुल हसन (Rashidul Hassan), साहिल अखतर (Sahil Akhter), मुल्लाह रहमान (Munnah Rahman)
बॉलर- ज़ाहिद हसन (Jahid Hassan), तोमल अमीनुल (Tomal Aminul), अर्जुन शाही (Arjun Shahi), बिकाश शाह (Bikash Shah).
एनसीटी बनाम ईवीई पिच रिपोर्ट (NCT vs EVE Pitch Report)
आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच लिमासोल, सिपरस के Ypsonas Cricket Ground में हो रहा है. इसकी पिच रिपोर्ट की बात करें तो ये बैटिंग के लिए काफी सही मानी जाती है. इसके साथ ही दोनों इनिंग्स में ये बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. ऐसे में हाई स्कोर जाने की काफी उम्मीद है. टीमें पहली बार भिड़ रही हैं तो ऐसे में लोगों के बीच मुकाबले को लेकर काफी दिलचस्पी है.
निकोसिया टाइगर्स संभावित प्लेइंग 11 (Nicosia Tigers Playing11)
जाहिद हसन, जीशान महमूद (WK), यासिर महमूद- I, तोमल अमीनुल, आशीष बाम (WK), फैसल मिया, रोमन मजूमदार, सब्बीर अहमद- II, नीरज कुमार तिवारी, इफ्तिखार जमान, मुन्ना रहमान.
एवरेस्ट संभावित प्लेइंग11 (Everest Playing 11)
बिजय घिमिरे, राजेश नेपाल, बिमल राणाभट, भुवन खत्री, राम जायसवाल, अर्जुन शाही, जीवन लासमल, आदर्श देव, साहिल अख्तर, भीमसेन बासनेट, कैंडी बोहोरा.