प्राची सोनी ने अपनी सफलता का क्रेडिट गुरुजनों और परिवारजन को दिया है प्राची ने कहा कि पहले में टीवी और समाचार पत्रों में देखती थी की विद्यार्थियों के 100 में से 100 अंक आते हैं और राजस्थान में वह टॉप कर जाते हैं तो उसके बाद प्राची ने भी ठान लिया कि वह टॉप करेगी।
प्राची ने कहा कि शिक्षकों ने अच्छा मार्गदर्शन किया उन्होंने पढ़ाई के साथ मेरे डाउट्स क्लियर करने में मदद की, मुझे यह तो पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे और मैं टॉप करूंगी लेकिन इतना नहीं पता था कि सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आएंगे।
अलवर की प्राची सोनी ने इतिहास रच दिया है प्राची सोनी ने विज्ञान वर्ग में 100% अंक हासिल किए हैं प्राची एक्सिस अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरथल की स्टूडेंट है अपनी सफलता के पीछे प्राची ने सबसे बड़ा रोल रेगुलर स्टडी को बताया है प्राची ने बताया कि स्कूल एवं घर पर वह नियमित पढ़ाई करती थी एक दिन कम समय मिला तो दूसरे दिन उसकी भरपाई के लिए थोड़ा ज्यादा पढ़ लेती थी।
प्राची ने लगन और मेहनत से अपनी पढ़ाई की प्राची रहती है कि उनके साथ उनके टीचर और परिवार जनों की मेहनत और मार्गदर्शन बेहद मजबूत रहा है प्राची ने राजस्थान 12वीं बोर्ड में सभी विषयों में 100 में से 100 अंक लाकर इतिहास रच दिया है प्राची सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और माता-पिता को दिया है।
प्राची सोनी ने अंग्रेजी, हिंदी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित सभी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं यानी कुल मिलाकर 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं।
प्राची के पापा नरेंद्र सोनी प्राइवेट नौकरी करते हैं एवं मां बेबी रानी ग्रहणी है आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से प्राची को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है प्राची ने रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई की है और एग्जाम के समय 11 से 12 घंटे तक पढ़ाई की है प्राची ने प्रत्येक विषय को सही ढंग से कवर किया है और बार-बार रिवीजन किया है।
प्राची ने भौतिक विज्ञान सब्जेक्ट पर अधिक फोकस किया क्योंकि यह उनका पसंदीदा सब्जेक्ट रहा है प्राची ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहती हैं प्राची भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं।
राजस्थान के बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने 99.80% मार्क्स हासिल किए हैं तरुणा चौधरी ने बाड़मेर के मयूर नोबल्स एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल से 12वीं की साइंस स्ट्रीम (मैथ्स) के साथ परीक्षा दी थी।
Rajasthan Board 12th Class Topper Check
प्राची सोनी रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
तरुणा चौधरी रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें