गुरुग्राम में गांजे की तलाश में गई पुलिस को झुग्गी में 12 लाख 80 हजार रुपये केश और चांदी के गहने मिले हैं। पुलिस ने 4 किलो 370 ग्राम चांदी की जूलरी बरामद की है। पुलिस ने कैश व जूलरी को जब्त कर लिया है। अब पुलिस आरोपी से कैश व जूलरी को लेकर पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बसई रोड के पास बनी झुग्गियों में अवैध नशीला पदार्थ बेचे जाने की तलाश में पुलिस ने जाकर रेड की। लेकिन रेड के दौरान गांजा तो पुलिस को मिला नहीं, बल्कि झुग्गी से रुपयों से भरी संदूक और 4 किलो 370 ग्राम चांदी की जूलरी मिली। इस संदूक में 12 लाख 80 हजार रुपये कैश मिला है।संदूर में मिला कैश और जूलरी
ये मामला शुक्रवार को सामने आया। पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-10 थाना एरिया में एक निजी स्कूल व बसई रोड के बीच बनी झुग्गियों में एक-दो लोग अवैध नशीला पदार्थ गांजा बेचते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने अधिकारियों की परमिशन लेकर यहां झुग्गियों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को अवैध नशीला पदार्थ गांजा नहीं मिला। लेकिन 2-3 झुग्गियों से तलाशी में चांदी की जूलरी मिली। 1 झुग्गी में रखे संदूक को खोलकर चेक किए तो उसमें 500, 200, 100 व 50 रुपये के नोट भरे थे। चांदी की जूलरी का कांटे पर वजन किया तो ये 4 किलो 370 ग्राम चांदी मिली। वहीं संदूक में मौजूद नोटों को गिनने पर ये 12 लाख 80 हजार रुपये मिले।
पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 102 के तहत ये कैश व जूलरी जब्त कर ली गई है। अब नोटिस देकर ये पूछा जाएगा कि इतना कैश व जूलरी ये झुग्गी में रहने वाले लोग कहां से लाए। जवाब के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी