Trump Arrest News : गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से रखने के आरोपों में मियामी कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर करने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि सुनवाई के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। ट्रंप अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी करने की योजना बना रहे हैं।
वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार को मियामी कोर्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से रखने का आरोप है। एनबीसी न्यूज के मुताबिक मियामी कोर्टहाउस में अधिकारियों के सामने औपचारिक रूप से सरेंडर करने के बाद ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रंप ने अपने ऊपर लगे गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से रखने के सभी 37 आरोपों को खारिज किया है। ट्रंप के वकीलों ने कोर्ट में ज्यूरी ट्रायल का अनुरोध किया। अगले साल फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना बना रहे ट्रंप की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने जज से कहा, 'हम निश्चित रूप से सभी आरोपों को खारिज करते हैं।' सुनवाई के दौरान, ट्रंप थोड़ा झुककर बैठे हुए थे और उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी। इस दौरान वह कुछ नहीं बोले। मंगलवार को कोर्ट से निकलकर ट्रंप न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित अपने गोल्फ क्लब पहुंचे। ट्रंप ने अपने प्राइवेट जेट में उड़ान भरने से पहले अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'थैंक्यू मियामी। हमारे देश के लिए इस तरह के एक दुखद दिन पर इतना गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए।' यहां उन्होंने अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर जमकर निशाना साधा।