MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर इमरती देवी ने बड़ा बयान दिया है। ग्वालियर में आयोजित बीजेपी की संभागीय बैठक में इमरती देवी ने सिंधिया को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बताया। इमरती देवी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि ये तो बजरंगबली ने बुलवाया है। इमरती देवी सिंधिया समर्थक नेता हैं।
ग्वालियर: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में हैं। ग्वालियर में आयोजित एक सभा में मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी की जुबान फिसल गई। मंच पर सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी ने सिंधिया को लेकर ऐसी बात कही की वहां मौजूद सभी लोग देखते रह गए। इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक नेता मानी जाती हैं। दरअसल, सिंधिया ग्वालियर में बीजेपी की संभागीय बैठक में शामिल हुए थे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इमरती देवी ने सिंधिया को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। इमरती देवी ने कहा कि मंच पर मौजूद हमारे मुख्यमंत्री श्रीमंत सिंधिया जी।
सिंधिया को मुख्यमंत्री कहने के बाद इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ देखा और फिर मुस्कुराते हुए अपना भाषण शुरू किया। इमरती देवी इसके पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुकी हैं। बता दें कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। अभी मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान है। बीजेपी इस बार किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी यह साफ नहीं है।
कहा ये बजरंगबली की कृपा है
ग्वालियर में बीजेपी की संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया। हालांकि इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं। बाद में जब इमरती देवी से सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो बजरंगबली जी की कृपा है। जो निकल जाए, सो निकल गया।
ग्वालियर में बीजेपी की संभागीय बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में इमरती देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमारे नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया। हालांकि इन दोनों वाक्यों के बीच में इमरती देवी एक बार सिंधिया की ओर देखकर मुस्कुराईं और फिर आगे बोलती चली गईं। बाद में जब इमरती देवी से सिंधिया के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो बजरंगबली जी की कृपा है। जो निकल जाए, सो निकल गया।
इसे भी पढ़ें-
हालांकि इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि यहां हमारे वरिष्ठ नेतृत्व और बड़े नेता बैठे हैं। जैसी उनकी सलाह होगी वैसे हम उनके साथ हैं। इमरती देवी मौजूदा समय में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष हैं। इमरती देवी ने सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी। बाद में हुए उपचुनाव में उन्हें डबरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद शिवराज सरकार ने उन्हें लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष नियुक्ति किया था।