Infosys Share Price : भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इन्फोसिस का शेयर आज 9.40 फीसदी या 130.50 रुपये की गिरावट के साथ 1258.10 रुपये पर बंद हुआ। जेपी मॉर्गन ने इन्फोसिस के शेयर की रेटिंग न्यूट्रल से घटाकर अंडरवेट कर दी है।
नई दिल्ली : आईटी शेयरों (IT Stock) में सोमवार को कत्लेआम देखने को मिला। इन्फोसिस के चौथी तिमाही के नतीजे (Infosys Q4 Results) अनुमान से कम आने पर आईटी इंडेक्स एक ही सेशन में 4.7 फीसदी टूट गया। इससे निफ्टी आईटी एक साल के निचले स्तर पर आ गया है। इंफोसिस के शेयर में निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। यह शेयर बीएसई पर 9.40 फीसदी या 130.50 रुपये की गिरावट के साथ 1258.10 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह न्यूनतम 1219 रुपये तक गया। यह अब इस शेयर का 52 वीक लो लेवल बन गया है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 5,21,930.34 करोड़ रुपये था।
जेपी मॉर्गन ने घटाई रेटिंग
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने इन्फोसिस की रेटिंग को घटा दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने इन्फोसिस की रेटिंग को न्यूट्र्ल से अंडरवेट कर दिया है।
हालांकि, यह कईयों के लिए एक आश्चर्य से कम नहीं है, क्योंकि यह दिग्गज टेक कंपनी लगातार हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स और सर्विस दे रही है। ब्रोकरेज फर्म ने इंफोसिस के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस को भी 1500 से घटाकर 1200 कर दिया है।
उम्मीद से कम रहा चौथी तिमाही का रिजल्ट
भारत की दिग्गज टेक कंपनी इन्फोसिस ने हाल ही में चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। यह रिजल्ट उम्मीद से कम रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8 फीसदी की तेजी के साथ 6,128 करोड़ रुपये रहा। जबकि परिचालन से राजस्व 16 फीसदी की तेजी के साथ 37,441 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्यू विश्लेषकों के अनुमानों के मुताबिक नहीं रहा है। सोमवार को निवेशकों ने कंपनी के रिजल्ट पर प्रतिक्रिया दी है।
ब्रोकरेज फर्म्स ने ये दिये टार्गेट्स
इन्फोसिस के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म्स की अलग-अलग राय है। नोमूरा (Nomura) ने इन्फोसिस के लिए 1290 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने शेयर की रेटिंग को Buy से Add कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 1470 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उधर जेफरीज (Jefferies) ने निवेशकों को इन्फोसिस का शेयर खरीदने की सलाह दी है। फर्म में 1570 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज (Kotak Institutional Securities) ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसने 1,470 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।