Delhi Jaipur Ajmer Vande Bharat: दिल्ली से जयपुर के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने वाली है। बता दें, इन दो शहरों के बीच की दूरी 2 से 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। जानिए इस ट्रेन के बारे में।
अब कम हो जाएगी दिल्ली-जयपुर के बीच की दूरी, दौड़ेगी दुनिया की सबसे ऊंची ट्रेन, मात्र 3 घंटे का लगेगा समय
भारतीय रेलवे का रूप हर दिन बदलता हुआ दिख रहा है, जहां लोग पहले कभी लोकल ट्रेन की मामूली सी सुविधा में सफर किया करते थे, वहीं अब यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सस्ती ट्रेन की फैसिलिटी मिल चुकी है। जैसा कि आप जानते हैं, वंदे भारत को कई मेन रूटों पर शुरू किया जा चुका है, इस ट्रेन की मदद से आप बिना किसी परेशानी के बड़े ही आराम से सफर कर सकते हैं।
अब एक और वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से जयपुर के लिए शुरू होने वाली है। बता दें, दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर पर वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी पूरी ही चुकी है। इस रूट के अनुसार ट्रेन के पैंटोग्राफ की ऊंचाई को बढ़ाकर 7.2 मीटर कर दिया गया है। इस तरह ये दुनिया की अब तक की सबसे हाई राइज ट्रेन बन गई है। दिलचस्प बात तो ये है ऐसी हाई राइज ट्रेन अभी तक किसी भी देश में नहीं है।
कम समय में होगा ट्रेन का सफर
ये दिल्ली से जयपुर रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसके परिचालन की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते में है। अब इस ट्रेन के जरिए आप दिल्ली से जयपुर और अजमेर का सफर कम समय में तय कर सकते हैं। यात्री दो से तीन घंटे के अंदर दिल्ली से जयपुर बड़े ही आराम से पहुंच सकेंगे। इस ट्रेन के स्टॉपेज गुरुग्राम और अलवर स्टेशन पर भी होंगे, कुल मिलाकर इसके 5 स्टॉपेज होंगे। (All photo credit: wikimedia commons)
क्या रहेगी ट्रेन की रफ्तार
वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर करीबन 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ दौड़ सकती है। इस रूट के ट्रैक में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। बता दें, वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया आम ट्रेनों की तुलना में काफी महंगा रहेगा। रेलवे बोर्ड अभी रूट, किराया और स्पीड पर भी विचार किया जाएगा। इस ट्रेन की टाइमिंग पर भी काफी चर्चा की जा रही है।
इन रूट पर चलेगी वंदे ट्रेनें
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अब भारतीय रेलवे नेटवर्क के कई जगहों पर चल रही हैं। इसमें कुछ नई ट्रेनें जैसे दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली-कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, नागपुर-बिलासपुर, चेन्नई-मैसूर, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मुंबई -शिरडी, मुंबई-सोलापुर और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के लिए भी ट्रेनें चलाई जाएंगी।
अनुमान के अनुसार किराया
दिल्ली से जयपुर के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1500 रुपए तक हो सकता है। इससे भी ज्यादा किराया बढ़ने का अनुमान है, बता दें, इस ट्रेन से दिल्ली और जयपुर की दूरी 3 घंटे में पूरी हो जाएगी।