Rajasthan PTET Counselling 2022-23 राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 से वंचित अभ्यर्थियों को मिला एक और मौका
Rajasthan PTET Counselling 2022-23
जिन्होंने पंजीयक शुल्क 5000 रुपए जमा करवाने के पश्चात महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरने वाले सभी अभ्यर्थियों को महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरने का पुन: अवसर प्रदान किया गया है। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 में जिन्हें कॉलेज अलॉटमेंट नहीं हुआ है उन्हें वापस एक अवसर मिला है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कॉलेज अलॉटमेंट होने के बाद किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिया है उन्हें भी महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरने का तथा प्रवेश हेतु पुन: अवसर प्रदान किया गया है। अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को संकाय, विषय, श्रेणी, उप श्रेणी, परीक्षा, प्राप्तांक और महाविद्यालय बार्यता आदि को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉटमेंट किया जाएगा।
Rajasthan PTET Counselling 2022 Apply Online
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2022 का संशोधित काउंसलिंग कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रथम चरण के प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों द्वारा वापस महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प भरने की तिथि 5 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक रखी गई है। इसके साथ ही प्रथम चरण में आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों द्वारा वापस महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाइन विकल्प 5 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक भर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉटमेंट 8 जनवरी 2023 को किया जाएगा। कॉलेज अलॉटमेंट होने वाले विद्यार्थियों को शेष शुल्क 22000 रुपए का भुगतान 9 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक करना होगा। इसके बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग करने का समय 9 जनवरी से 13 जनवरी 2023 को शाम 5:00 बजे तक रखा गया है।
वे अभ्यर्थी जिनको महाविद्यालय आवंटित नहीं होता है तो उन्हें 200 रुपए कटौती करके 4800 रुपए रिफंड हो जाएंगे। परंतु महाविद्यालय आवंटित होने के बाद रिपोर्टिंग नहीं करने एवं शेष शुल्क जमा नहीं करने वाले अभ्यर्थी के 600 रुपए काटकर 4400 रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे। यह रिफंड अभ्यर्थी के स्वयं के खाते में किए जाएंगे। इसलिए आवेदन करते समय अपने अकाउंट संबंधी सभी जानकारी सही से भरें।